ऑनलाइन गेम एक ऐसा नशा है, जिसमें ना सिर्फ बच्चों का बचपन तेजी से गुम हो रहा है बल्कि अब इस नशे की वजह से वो अपनी जान तक दे रहे हैं. अब ऐसे बच्चों की लिस्ट में लखनऊ के मोहनलालगंज में रहने वाले 14 साल के यश का नाम भी जुड़ गया है. यश ऑनलाइन गेम में 13 लाख रुपए हार गया. जिस ऑनलाइन गेम में यश ने अपने पिता के 13 लाख रुपए गवां दिए. उसका नाम फ्री फायर है.
पिता का दावा है कि उन्होंने जमीन बेचकर बैंक में 13 लाख रुपए जमा किए थे. यश उन्हीं के मोबाइल पर अक्सर गेम खेलता था उसी मोबाइल पर यश ने बैंकिंग App से ऑनलाइन पेमेंट सेटिंग एक्टिव की और ‘फ्री फायर’ गेम खेलने के दौरान यश ने अपने पिता के 13 लाख रुपए खर्च कर दिए. पिता को इस बात का पता तब चला जब वो कुछ पैसे निकालने के लिए बैंक गए.
14 साल के यश ने दे दी जान
वहां बताया गया कि फ्री फ्रायर गेम के जरिए उनके बैंक अकाउंट से 13 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन हुए हैं, जब उन्होंने अपने बेटे से इस पर सवाल किया तो 14 साल के यश ने अपनी जान दे दी. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्या है Free Fire गेम, जिसमें फंसकर यश ने अपने पिता के 13 लाख रुपए गंवा दिए और फिर जिंदगी से एग्जिट कर गया?
क्या है Free Fire गेम?
Free Fire असल में एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है. इस गेम को सिंगापुर की एक नामी कंपनी ने बनाया है. इस गेम में खिलाड़ी को मिशन के दौरान ज़िंदा रहने का टास्क दिया जाता है. इसमें खुद को अपग्रेड करने के लिए प्लेयर पैसे खर्च करते हैं. साथ ही एडवांस्ड हथियार खरीदने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं. पेमेंट करने पर गेम स्टोर के माध्यम से कुछ डायमंड मिलते हैं और इन्हीं डायमंड का इस्तेमाल हथियार खरीदने में होता है.










