भारत ने एशिया कप के एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को साथ विकेट से करारी शिकस्त दी. साथ ही मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया. जिससे पाकिस्तान तिलमिला गया है. इस पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का बयान आया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की तो वहीं मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है.
शाहिद अफरीदी के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर अफरीदी ने क्या कहा था. दरअसल पाकिस्तानी टीवी चैनल पर अफरीदी ने कहा कि भारत, अगला इजराइल बनने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने मोदी सरकार पर हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया. चैनल में एक लाइव शो के दौरान अफरीदी भारतीय सरकार और उनकी नीतियों को कोसते नजर आ रहे हैं.
‘राहुल गांधी बहुत पॉजिटिव माइंडसेट का आदमी है’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व क्रिकेटर ने कहा ‘ ये बहुत ही गंदा किस्म का माइंडसेट है. ये तब तक रहेगा जब इनके यहां ऐसे नेता है. फरीदी ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता हासिल करने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती रहती है इनके बाकी नेता अच्छे हैं. राहुल गांधी बहुत पॉजिटिव माइंडसेट का आदमी है. वो बातचीत के जरिए हर किसी के साथ चलना चाहता है. लेकिन दोगले लोग.. कमऑन यार, एक इजरायल काफी नहीं था कि तुम यहां पर इजराइल बनने की कोशिश कर रहे हो.
किरण रिजिजू का राहुल गांधी पर तंज
ऐसे में बीजेपी भला इस मुद्दे को भुनाने में कैसी चूकती. बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री किरेनरिजिजू ने सोशल मीडिया पर अफरीदी का वीडियो शेयर करते हुए राहुल पर तंज किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रिय रहे हैं!. शाहिद अफरीदी और पाकिस्तानी लोग राहुल गांधी को अपना नेता बना सकते हैं’.
वहीं बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘कट्टर हिंदू नफरती शाहिद अफरीदी, जो भारत के खिलाफ जहर उगलने और कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने का सपना देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते, अचानक राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं’.
‘भारत-द्वेषी राहुल गांधी में अपना दोस्त ढूंढ लेता है’
मालवीय ने आगे कहा ‘अफरीदी कहते हैं कि राहुल पाकिस्तान के साथ बातचीत चाहते हैं जबकि पाकिस्तान के प्रति भारत की नीति की तुलना गाजा में इजराइल की कार्रवाई से करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हैं. ऐसा क्यों है कि हर भारत-द्वेषी राहुल गांधी में अपना दोस्त ढूंढ लेता है?. जब भारत के दुश्मन आपकी जय-जयकार करने लगें तो भारत की जनता को पता चल जाता है कि आपकी वफादारी किसकी है.
शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना
इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर कहा ‘हाफिज सईद के बाद अब शाहिद अफरीदी (आतंकवाद समर्थक और भारत विरोधी) राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं… हैरानी नहीं! भारत से नफरत करने वाले हर व्यक्ति को राहुल गांधी और कांग्रेस में एक साथी मिल जाता है.
उन्होंने आगे कहा ‘सोरोस से लेकर शाहिद तक…कांग्रेस = इस्लामाबाद राष्ट्रीय कांग्रेस. कांग्रेस का पाक याराना बहुत पुराना है. धारा 370 से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक और 26/11, पुलवामा और पहलगाम पर क्लीन चिट तक – कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान की ही बात दोहराती है.










